ads header

Hello, I am Thanil

Hello, I am Thanil

नवीनतम सूचना

दुनिया का मेला : सविता लाइमयुम

पाँच उंगलियाँ, पाँच आत्मा
पाँच अर्घ्य, पाँच इन्द्रियाँ
पाँच- पाँच का जत्था
साया मिलाकर हुआ छः तत्व
जिससे निर्मित मानव देह-प्राण
सृष्टिकर्ता की कारीगरी यह
प्रतिनिधि बनाकर भेजा
जिम्मेदारी अपनी करने पूरी
दीर्घ काल से। 
जिम्मेदारी समझा भेजा था जिसे
मर्यादा में रहने के लिए
मायापुरी है संसार सागर
जो रहता अबुझ आदमी के लिए ।
मूंदकर अंतर्मन की आँखें
खोल बाहरी आँखें दो
मस्त होकर क्रीड़ा करते
मद मस्त संसार सागर में ।
अनुगामी हुआ प्रकाश अँधकार का
चलते जैसे स्वप्न में उड़ता हो इंसान
अव्वल अपने को समझ
अस्तित्वहीनों से भरे अड्डे में
पदासीन हो तुम भी इनके मध्य
अतृप्ति से करते रहे संचय धन का
मदमस्त हाथी सा
अपने कदमों  से मसल देते
वन रूपी संसार में व्याप्त
निरुपाय जीवों के समक्ष
वीर और सत्य साबित होते
सृष्टिकर्ता मुस्कराते
निहार रहे मेला संसार का।
यहीं छोड़ जाना है अपार धन
जीवन भर जिन्हें संजोया।
मुट्ठी बंधकर आए थे
खुले हाथ चले जाना है।
अंतिम यात्रा में अपनी
कर्मों के अलावा
कुछ भी तो नहीं ले जाना है।
यह सब कुछ
भूले बैठे हो तुम
भयंकर नहीं क्या भूल यह।

कङ्ला पत्रिका  टेलीग्राम पर है। हमारे चैनल @kanglapatrika में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें और नवीनतम अपडेट के साथ अपडेट रहें

कोई टिप्पणी नहीं