रेल गाड़ी क्षेत्री राजेन अनुवाद : डॉ. वाइखोम चींखैङानबा
तुम चलती रहो
नीरव और अनवरत
गुजरते हुए गाँवों से भारतवर्ष के,
देख नाचते
नारियल-पत्तों का,
देख नजारा
प्राकृतिक सौंदर्य का,
सुनकर गीत
कटहल के पत्तों का,
पर्वत मालाओं का,
देना सबको
संदेश शांति का ।
देना संपन्न शहरों को
संदेश दूर-देहातों का,
खून-पसीने की कहानी,
पहुँचाना आवाज किसानों की
कानों तक नरम कुर्सी बैठने वालों के,
फैला दो घर-घर में
शांति-गीत देहातों का ।
सपने कैसे सजते हैं गाँव में,
क्या ख्वाब बुनते हैं नादान बच्चे,
देश से कितना प्रेम है उनको,
सुनाओ, पहुँचाओ, बिना रुके
कानों तक नरम कुर्सी बैठने वालों के,
प्रचार करो घर-घर में
देशभक्ति-गीत गाँव वालों के,
चलती रहो
रेल गाड़ी, चलती रहो
नीरव और अनवरत
सूरज की किरणों से कोई
नजर नहीं हटा रहा,
कर रहा है कोई
प्रकृति की रक्षा,
क्यों गाते हैं गाँव वाले
सुरीली आवाज में लोकगीत ?
सुनाओ कानों में
नरम कुर्सी बैठने वालों के,
प्रचार करो दुनिया में ।
रेल गाड़ी
सुरीली गड़गड़ाहट के साथ
आती है एकदम शांत,
जाती है एकदम शांत,
देख रहे हैं तुम्हें
नादान गाँव वाले,
तुम्हारे भरे डिब्बों में
शामिल है लोकगीत उनके,
लथपथ है तुम्हारे रास्ते
उनके खून-पसीने से,
चलती रहो
भारतवर्ष भर
चलते रहो, बिना रुके
सुनाओ हर शहर को
शांति के गीत
ऊँ शांति, ऊँ शांति ।
**
How to Play Baccarat – Learn How to Play Baccarat
जवाब देंहटाएंLearn how to play Baccarat by reading our of 온라인 바카라 게임 casino games and playing to the dealer, a bettor is at home or away.