ads header

Hello, I am Thanil

Hello, I am Thanil

नवीनतम सूचना

वास्तविक परीक्षा : सन्तोष लुईंटेल

 


परीक्षा के दिन

सब अपनी लेखनी और पुस्तिका संभाले

दे रहें हैं प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न

समाधान से परे,

सोचने पर मजबूर करता ।

सर उठाने, कलम हिलाने

प्रश्न पत्रों को बार-बार पलटने

की गहरी मुद्रा

सोचने को मजबूर करता मन

और संगी के एक नजर की प्रतीक्षा ।

परीक्षा किसकी ?

मात्र अंक प्राप्ति की ?

या स्वयं के ज्ञान की ?

जीवन का हर क्षण

क्या परीक्षा नहीं ?

क्या जीवन की परीक्षा निश्चित है

सीमित अंकों पर ?

नहीं

हम स्वयं को अंकों पर कैसे निश्चित रख सकते हैं ?

यह परीक्षा तो सिर्फ

हमारी बुद्धि परखने का स्रोत मात्र है,

ताकि हम अपना रास्ता न भूलें

लगन और मेहनत न छोडें ।

हम शक्तिमान हैं,

व्यापक हैं,

और आशावादी भी ।

 हमारी परीक्षा कौन ले सकता है ?

असल परीक्षा तो, बस

हमारे जाने के बाद ही होगी

हम कौन थे ?

कैसे थे ?

और कहाँ थे ?

वही तो हमारी वास्तविक परीक्षा है ।

कङ्ला पत्रिका अब टेलीग्राम पर है। हमारे चैनल @kanglapatrika में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें और नवीनतम अपडेट के साथ अपडेट रहें

कोई टिप्पणी नहीं